लखनपुर,@लखनपुर के मेघावी छात्र की हत्या को लेकर परिजनों सहित भाजपा नेता ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Share


दोषियों पर जल्द कार्यवाही नहीं होने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन

लखनपुर,08 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर के होनहार छात्र की बिलासपुर में निर्मम हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेक हत्यारे फरार हो गए। हृदय विदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है वहीं बुधवार को मृत छात्र की स्थानीय मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार सदमे में है। हृदय विदारक घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक छात्र के पिता राजेश साहू ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरी निवासी 19 वर्षीय छात्र यश कुमार साहू पिता राजेश साहू डीएवी स्कूल का होनहार छात्र था। अपने स्कूल के 12वीं प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उनके पिता के द्वारा जुलाई 2022 को यूपीएससी की तैयारी के लिए बिलासपुर भेजा था। प्रतिदिन वहां अपने माता-पिता से फोन के माध्यम से पढ़ाई सहित अन्य मामलों में चर्चा किया करता था। मंगलवार की सुबह राजेश साहू अपने पुत्र यश साहू को फोन किए। फोन उठाने उपरांत यस साहू ने अपने पिता को बाद में फोन करता हूं कहकर फोन काट दिया। अनहोनी की आशंका की डर से मंगलवार कि शाम को ही बिलासपुर के लिए निकले जहां उन्हें पता चला कि उनकी बेटे की निर्मम हत्या हो गई है।
मृत छात्र के पिता राजेश साहू
इस संबंध में मृतक छात्र के पिता राजेश साहू से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि जुलाई 2022 में यूपीएससी की तैयारी करने बिलासपुर गया हुआ था। प्रतिदिन पिता-पुत्र की फोन के माध्यम से पढ़ाई सहित अन्य मामलों पर बात होती थी । घटना दिनांक को सुबह 11:00 बजे अपने पुत्र को फोन किया। जिस पर पुत्र ने बाद में फोन करता हूं कहकर फोन काट दिया ऐसा प्रतीत हुआ की यश साहू गहरी निद्रा अवस्था में है। 1 घंटे के बाद अपने पुत्र के पास फोन किया तो मोबाइल सर्विस सेंटर के युवक से बात हुई। दो तीन बार फोन करने उपरांत यश साहू से संपर्क नहीं हो सका जिसके बाद राजेश साहू ने उसके दोस्त और मकान मालिक से फोन से संपर्क कर यश साहू के संबंध में जानने की कोशिश की परंतु कुछ पता नहीं चल सका। शाम को यश साहू की मौत की सूचना मिली। बिलासपुर पहुंचने उपरांत पता चला कि यश साहू की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर सड़क पर लाश फेंका गया था और हत्यारे भाग गए थे। पीडि़त पिता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा देने की मांग की है
भाजपा युवा नेता गोपाल सिन्हा
भाजपा युवा नेता गोपाल सिन्हा पीडि़त परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्हें ढाढस बनाया। पीडि़त परिवार के समक्ष भाजपा युवा नेता ने फोन के माध्यम से सिरगिट्टी थाना प्रभारी से इस संबंध में चर्चा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
बयान
वहीं स्थानीय निवासी राकेश साहू में कहा कि बिलासपुर पढ़ाई के लिए गए होनहार छात्र की निर्मम हत्या की गई। इस घटना से पूरे लखनपुर में शोक का माहौल है दोषियों पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो लखनपुर वासी एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply