सूरजपुर@जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया

Share


सूरजपुर,08 जून 2023 (घटती-घटना)। चंदोरा थाना परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया श्रीमती मरावी ने चंदोरा थाना के सभी कक्ष एवं कैंपस का निरीक्षण भी किया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं को देखकर खुशी जाहिर की श्रीमती मरावी ने कहा कि थाना चंदोरा हमारे क्षेत्र का सबसे संवेदनशील एरिया है यहां पर घाट पिंडारी में हमेशा सड़क दुर्घटना होती रहती हैं सड़क दुर्घटना को रोकने में आप लोगों का प्रयास हमेशा सराहनीय रहा है दुर्घटना के बाद लोगों का सहयोग करना एवं घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा पहुंचाना आप लोगों का हमेशा से प्राथमिकता रहा है जो सराहनीय है उन्होंने कैंपस की साफ-सफाई और फूल पौधों का ध्यान देने का निर्देश दिया इस दौरान थाना प्रभारी शिव कुमार खुटे के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया गया कि हमारे यहां एक वाटर कूलर की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र के लोग आते हैं उन्हें ठंडे पानी की व्यवस्था हो सके जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष ने परिषर में वाटर कूलर लगाने का आश्वासन दिया इस दौरान थाना प्रभारी ने एक गंभीर समस्या बताया की प्रतापपुर हॉस्पिटल में शव को रखने के लिए एक मसूरी की आवश्यकता है क्योंकि कभी-कभी दुर्घटना जनित रोग के परिजन दो-तीन दिन बाद आते हैं जिससे शव रखने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस पर अध्यक्ष ने कहां स्वास्थ्य मंत्री से बात कर व्यवस्था करवाऊंगी इस दौरान लॉक कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा ने कहा की घाट पंडारी मेरा गृह ग्राम है यहां पर जितनी भी दुर्घटनाएं होती हैं हम सब सहयोग की भावना दिखाते हैं चंदोरा थाना का हर समय विशेष सहयोग मिलता आया है और बहुत सारे लोगों को समय पर इलाज कराकर बचाया जाता है इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी लॉक कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा चंदवारा थाना प्रभारी शिवकुमार खुटे मिथिलेश गुप्ता केश्वर मरावी अखिलेश दुबे एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply