रायपुर@अधिकारियों पर भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Share


पटवारी हड़ताल से आमजनों को न हो परेशानी
रायपुर,07 जून २०२३ (ए)। विगत 15 मई से हड़ताल कर रहे पटवारियों के चलते अब शासकीय कामकाज भी चरमराने लगा है। इसे लेकर कल ही मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए आला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि काम प्रभावित न हो और आमजनों का काम प्रभावित न हो।
ज्ञात हो कि पटवारियों के हड़ताल के चलते सबसे ज्यादा परेशानी युवा वर्ग को हो रही है। इसके बाद आम मध्यमवर्गीय परिवारों को भी भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है। युवा वर्ग और छात्र वर्ग जहां नए शिक्षण सत्र में प्रवेश लेने के लिए आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं तो वहीं युवा वर्ग को भी कालेजों में प्रवेश के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत होती है। यह दस्तावेज पटवारियों के माध्यम से ही बनाए जाते हैं। आय, जाति और मूल निवास जैसे दस्तावेज नहीं बन पाने के लिए छात्र और युवा वर्ग खासे बेहाल हैं। इसी तरह वर्तमान में जमीन-खरीदी-बिक्री के बाद नामांतरण, सीमांकन और भुईयां जैसे शासकीय पोर्टल में नाम दर्ज कराने के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा है। पटवारियों के इस हड़ताल से राजस्व प्रभावित हो रहा है। इससे अलावा विभागीय कामकाज भी बुरी तरह से चरमरा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पटवारियों के हड़ताल से आमजनों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल आवश्यक उपाय किए जाएं।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply