रायपुर, 07 जून 2023 (ए )। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं तो वहीं अब राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर कल एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें आला अधिकारी शामिल होंगे।
सूत्रों ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कल एक महत्पूर्ण बैठक रखी है। इस बैठक में राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा होने की बात कही जा रही है। बैठक में सभी जिलों के निर्वान अधिकारियों के साथ ही केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों को भी इस बैठक में शामिल होने का निर्देश दिए जाने की सूचना है। सभी अधिकारियों के समक्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा निर्वाचन से जुड़े अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया जाएगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …