अंबिकापुर,07 जून 2023 (घटती-घटना)। मैरिन ड्राइव के पास एक युवक का शव लावारिस हाल में मिला। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के स्वजनों को तलाश कर पुलिस पूछताछ की। मृतिका की मां बताई कि मृतक बुटन सोनी पिता स्व. बालमुकुंद सोनी 45 वर्ष निवासी गुदरी बाजार अंबिकापुर घर से बाहर रहकर कबाड़ बिनकर जीवन यापन करता था। तीन दिन पहले वह अपनी मां को पेट में गर्मी लगने की जानकारी दिया था और घर में खाना भी नहीं खा रहा था। स्वजनों ने मृत्यु लू लगने से होने का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता करने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। वर्तमान में मृत्यु सामान्य प्रकृति से होना सामने आया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी हैं।
