अंबिकापुर@प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में लटका है ताला,कार्य प्रभावित

Share


अंबिकापुर,07 जून 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी लंबित मांगों की पूर्ति के लिए छाीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे सहकारी समितियों में ताला लटका है। सहकारी समितियों के कर्मचारी मांगों को लेकर पूर्व में 22 मई से 27 मई 2023 तक काली पट्टी लगाकर काम किए। इसके बाद भी मांगों के प्रति सकारात्मक पहल नहीं करने पर एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सहकारी समिति के कर्मचारियों के आंदोलन में जाने से प्रदेश के 30 लाख किसान परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इनकी प्रमुख तीन मांगों में सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण, वेतनमान सरकारी कर्मचारी की भांति देना व सीधी भर्ती पर रोक लगाना है। कहा गया है कि प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को बैंक के रिक्त पदों पर संविलियन के माध्यम से नियुक्त करना शामिल है। बता दें कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से छाीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद बीज, केसीसी ऋण वितरण, वर्मी खाद वितरण आदि का संचालन किया जाता है। सहकारिता के माध्यम से गांव, गरीब, किसानों की सेवा की जाती है। प्रदेश के 2058 सहकारी समितियां सहकारिता की रीढ़ की हड्डी एवं प्रथम सीढ़ी हैं, जहां 13 हजार कर्मचारी सेवा दे रहे हैं। इनका कहना है कि उन्हें ना तो सम्मानजनक वेतन दिया जा रहा है और ना ही नियमितीकरण सहित अन्य सुविधाएं मिल पा रही हैं ऐसे में सभी कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में है। कर्मचारियों के द्वारा इसकी सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व संबंधित सचिवालयों में भी दी है।

सरगुजा जिले मे΄ 39 सहकारी समिति
सरगुजा जिले मे΄ 39 सहकारी समितियो΄ का स΄चालित है΄। जिला सहकारी समिति कर्मचारी स΄घ की ओर से कलेटर सरगुजा, उप प΄जीयक सहकारी स΄स्थाए΄ अ΄बिकापुर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियो΄ को तीन सूत्रीय मा΄गो΄ के समर्थन मे΄ अनिश्चितकालीन हड़ताल मे΄ जाने की सूचना दी गई है। इन्हो΄ने बताया है कि 22 से 27 मई तक जिले के सभी समिति के कर्मचारियो΄ ने काली पट्टी लगाकर ल΄बित मा΄गो΄ की पूर्ति हेतु काम किया, इसके बाद भी शासन की ओर से उनकी मा΄गो΄ की पूर्ति के लिए किसी प्रकार की पहल नही΄ की गई है। ऐसे मे΄ सहकारी समिति नमनाकला, धौरपुर, बटवाही, सहनपुर, खैरबार, डूमरडीह, ससौली, दरिमा, कु΄दीकला, राजापुर, सीतापुर, सुखरी, मे΄ड्राकला सहित अन्य समितियो΄ मे΄ ताला लटका है, जिसका खामियाजा किसानो΄ को भुगतना पड़ रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply