रायपुर के आईआईएम को मिला 14वां स्थान
रायपुर ,05 जून 2023 (ए)। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज (5 जून) सुबह 11 बजे नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 जारी की। सूची रैंकिंग प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट एनआईआरएफ इंडिया.ओआरजी पर उपलब्ध है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक बार फिर से देश का टॉप रैंक का इंस्टीट्यूट बनने में सफल हुआ है। लगातार पांच सालों से आईआईटी मद्रास देश का टॉप रैंक इंस्टीट्यूट रहा है। तीसरे स्थान आईआई टी-दिल्ली ने हासिल किया है, इसके बाद आईआई टी-बॉम्बे, आईआई टी-कानपुर और आईआईटी-रुड़की हैं।वहीं छत्तीसगढ़ रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 45.71 अंक से 65वां रैंक मिला है और रायपुर के मैनेजमेंट कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को 14वां रैंक मिला।
