कोलकाता,@रुजिरा को दुबई जाने से रोके जाने पर तमतमाई ममता बनर्जी

Share


यह अमानवीय है, वह अपनी बीमार मां को देखने जा रही थी
सीएम ने लगाया रेल हादसे लोगों का घ्यान हटाने का आरोप
कोलकाता,05 जून 2023 (ए)।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा बनर्जी और दो बच्चे को कोलकाता एयरपोर्ट पर तब रोक लिया गया जब वह लोग दुबई जा रहे थे। उक्त मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी तमतमा गई और उन्होंने घटना को अमानवीय करार देते हुए कहा कि उनकी मां हैं बीमार है इस लिए वह लोग उन्हें देखने जा रहें थे। सीएम ने ईडी के नोटिस को अमानवीय करार दिया। उन्होंने कहा कि ट्रेन हादसे से देश का ध्यान हटाने के लिए यह किया जा रहा है। तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘उसकी (रुजिरा की) मां बहुत बीमार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत दिया था।’ उन्होंने कहा कि कहा गया था, अगर वह कभी बाहर जाएं तो एक बार ईडी को सूचित कर दें। तभी ईडी कह सकता था कि आप मत जाइए, लेकिन एयरपोर्ट पर जाकर नोटिस पकड़ा जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर 8 जून को हाजिर होने के लिए कहा जा रहा है। यह सब अमानवीय हो रहा है। अब इनकी निगाहें लोगों की मदद करने के बजाय केवल सच को छुपाया जा रहा हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply