कोरबा@हाथ में बंदूक लेकर सोशल मीडिया में रील्स डालना युवक को पड़ा महंगा

Share


कोरबा,05 जून 2023 (घटती-घटना)। इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया पर खुद को डॉन दिखाने का ट्रेंड चल पड़ा है। आए दिन युवक इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खुद को डॉन दिखाने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर रील्स अपलोड करते हैं। ऐसा ही मामला कोरबा के मानिकपुर क्षेत्र से सामने आया , जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर हाथ में पिस्टल लेकर वीडियो(रील्स) अपलोड किया जिसमे युवक कहता नजर आ रहा है – आप जहां नौकर बनकर आए हैं, हम वहां के मालिक हैं। वीडियो में उसने खुद को डॉन दिखाने की कोशिश की साथ ही नकली पिस्टल से गोली मारते हुए भी दिखाई दे रहा है। मगर यह वीडियो वायरल हो गया और पुलिस के पास पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवक को चौकी बुलाकर दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी है। मामले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाला अभिषेक लहरे ने वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में उसके साथ कुछ और भी युवक नजर आ रहे हैं। इन वीडियो के जरिए इनका मकसद फेमस होना था। वीडियो को जिस तरह से दिखाया है, उससे कुछ समय के लिए ऐसा लगने लगेगा कि आप फिल्म के किसी डॉन को ही देख रहे हैं। रील्स में युवक ने अपने आप को वांटेड दिखाया है। मामला पुलिस तक पहुंचा, तब पुलिस ने उसे थाने पर बुलाया और उसे समझाया है।
मामले को लेकर एएसआई अमर नाथ जायसवाल ने बताया कि कोई भी युवा ऐसा ना करें, ऐसे केस में पुलिस खुद संज्ञान लेती है साथ ही ऐसे रील्स बनाने वाले युवाओं पर वैधानिक कार्यवाही करने का भी प्रावधान है ढ्ढ ऐसे वीडियो से समाज में अपराध भी बढ़ता है परिजनों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं पुलिस की समझाइश के बाद अभिषेक लहरे ने अपनी गलती मानते हुए सॉरी कहा और सभी युवाओं से अपील किया की वे भी इस तरह के रीलस ना बनाए इससे अपराध बढ़ता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply