कोरबा,05 जून 2023 (घटती-घटना)। जिले में भू माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एक जमीन मालिक अपने कजे की हुई जमीन को देखने गया तो न केवल उसको बंधक बना लिया गया बल्कि उसके साथ मारपीट करते हुए भयादोहन की भी कोशिश की गई। मानिकपुर पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट और भयादोहन के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पीडि़त कन्हैया लाल प्रसाद के बुधवारी बायपास मार्ग कुआं भट्ठा में संचालित पेट्रोल पंप के पीछे उसकी जमीन मौजूद है जिस पर वहीं रहने वाली अंजोरा बाई का परिवार अपना हक जताता है। जमीन का यह विवाद काफी साल पुराना है और न्यायालय में विचाराधीन है। के.एल प्रसाद विवादित जमीन को छोड़कर अपनी दूसरी गैर विवादित जमीन पर जरूरी निर्माण कार्य के लिए मजदूरों के साथ चूना से चिन्हांकन करने पहुंचे थे की तभी अंजोरा बाई के परिवार ने विवाद करते हुए लाठी और फावड़ा सहित अन्य हथियारों के साथ हमला कर दिया। जमीन मालिक को बंधक बनाकर उन पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इसे नाकाम कर दिया एवं पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई जिसपर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंच हालात को नियंत्रित किया। इस घटना में पेट्रोल पंप संचालक को काफी चोट लगी है। पीडि़त परिवार ने बताया कि अंजोरा बाई का परिवार उस क्षेत्र में काफी विवादित है। उनके द्वारा लोगों की जमीन हड़पने हर तरह का हथकंडा अपनाया जाता है। पीडि़त कन्हैया लाल प्रसाद ने हमले की शिकायत मानिकपुर पुलिस से की जिस पर शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी हैै साथ ही मौके से पुलिस ने अंजोरा बाई सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है
एवं मामले में बलवा, गाली-गलौच, हत्या का प्रयास,अपहरण कर बंधक बनाने, भयादोहन व जान से मारने की धमकी देने पर धारा 147, 148, 294, 308, 365, 386, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …