नई दिल्ली@रेलवे विभाग का बड़ा फैसला

Share


बिना टिकट यात्रियों को भी मिलेंगे 10 लाख
जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को तत्काल मुआवजा मिलेगा
नई दिल्ली,05 जून 2023 (ए)।
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर में 288 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 1000 से अधिक घायल हो गए। इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने इस हादसे में मरने वाले सभी यात्रियों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी रेलवे की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
बिना टिकट देखे मुआवजा दिया जाएगा
इस बारे में और जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश की पृष्ठभूमि में रेलवे ने सभी मृतक यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मुआवजा मिलेगा।
रेलवे से 10 लाख की सहायता
रेल मंत्रालय ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के वारिसों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के वारिसों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने-अपने राज्यों में पीडि़त परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply