अंबिकापुर@सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार दौरान मौत

Share

अंबिकापुर,05 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत डकईपारा निवासी भूपेंद्र यादव पिता जवाहिर यादव 40 वर्ष को बोलेरो चालक ठोकर मार दिया, उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उपेंद्र यादव अपने साला गोविंद यादव के साथ तीन जून को एक अन्य साला इंद्रमणि के ससुराल ग्राम कमलपुर में पूजा-पाठ में शामिल होने गया था। यहां से दोनों वापस लौट रहे थे। ग्राम डुमरिया के पास रात 11:30 बजे मोटरसाइकिल खड़ा करके दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार में बोलेरो सवार ने उपेंद्र यादव को ठोकर मार दिया। उसे गंभीर स्थिति में पटना व बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय से उपचार के बाद रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां 5 जून की सुबह 6ः50 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply