अंबिकापुर@साइक्लोथॉन रैलियां,पोस्टर मेकिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत बनाने का दिया गया संदेश

Share


अंबिकापुर,05 जून 2023 (घटती-घटना)। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत जन भागीदारी, जी-20 का आयोजन किया गया। एक कुशल और आत्मनिर्भर भारत बनाने आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में साइक्लोथॉन रैलियां, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं कौशल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जी-20 के अंतर्गत स्वास्थ्य संकट से जुड़े बृहद आर्थिक व वैश्विक विकास, पर्यावरण और जलवायु चुनौतियों के समाधान, वैश्विक स्तर पर सतत विकास को विकसित करने, स्वच्छता अभियान से जन जीवन को प्रभावित करने पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में ममता चौहान यूनिसेफ, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एम. सिद्दीकी, गिरीश गुप्ता साक्षरता सरगुजा, डॉ. नीरज वर्मा साहित्यकार की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के द्वारा सभी को स्वास्थ्य, शारीरिक एवं मानसिक तनाव को कम करने अधिक साइकिल चलाना और बेहतर भोजन करना निश्चित रूप से पेट की चर्बी कम करने में मदद करेगा। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग से अधिकारियों ने बताया कि नियमित रूप से साइकिल चलाने से हृदय, फेफड़े और परिसंचरण में सुधार होता है। हृदय रोगों के जोखिम को कम करता है। साइकिल चलाने से हृदय की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। आराम करने वाली नाड़ी कम होती है और रक्त में वसा का स्तर कम होता है। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया साइकिल चलाना हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इससे पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है और कई बड़ी बीमारियों से भी दूर रह सकते हैं। साइकिलिंग दिल को काफी फायदा पहुंचता है। सभी विद्यार्थियों का मैनुअल उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में खेल विभाग, कला साहित्य विभाग एवं यूनिसेफ से अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी विद्यार्थियों ने साइकिल रैली में शामिल होकर जी-20 के इस कार्यक्रम को सफल बनाने का शपथ भी लिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply