मौके पर पहुंची पुलिस मामला कराया शांत
अंबिकापुर, 04 जून 2023 (घटती-घटना)।अंबिकापुर निवासी एक युवक अपने पिता का शव रायपुर से शव वाहन में लेकर लखनपुर पहुंचा। यहां उसने रिश्ते में लगने वाले चाचा एवं शिक्षक के घर के सामने शव वाहन खड़ा कर दिया और हंगामा करने लगा। उसने रिश्तेदार पर पिता की जमीन फर्जी तरीके से हड़पने का आरोप लगाया। उसने कहा कि जमीन हड़प लिए जाने के सदमे में मेरे पिता की मौत हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लखनपुर पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया।
अंबिकापुर के केनाबांध निवासी घासीराम रजक 52 वर्ष की तबीयत कुछ दिन पहले बिगड़ी तो परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। रायपुर में इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। उसका बेटा अजय रजक शव लेकर शव वाहन में अंबिकापुर आ रहा था। रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह लखनपुर पहुंचा। लखनपुर के वार्ड क्रमांक 7 पैलेस रोड में उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा व शिक्षक राकेश रजक के घर के सामने शव वाहन खड़ा कर वह हंगामा करने लगा। उसने रिश्तेदार शिक्षक पर पिता की जमीन फर्जी तरीके से हड़पने व अपने नाम करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया मामला
हंगामे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर पुलिस ने कहा कि वह एक शिकायती आवेदन दे दे तो जांच हो जाएगी। इस पर युवक ने कहा कि कई आवेदन दे चुका हूं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …