अंबिकापुर, 04 जून 2023 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में गत दिवस समीक्षा बैठक मे थाना प्रभारियों को अनैतिक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रभावी नियंत्रण करने के दिशा निर्देश दिए गए थे,इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता एवं पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन करने वालो संदिग्धो पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम अमेरा घुनघुटटा नदी के किनारे अवैध खनिज उत्खनन कर रहे हैं, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर दबिश देकर 03 आरोपियों को मौक¸े से पकड़ा गया आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मानसाय राजवाहे आत्मज स्व. मंगलसाय राजवाड़े उम्र 52 वर्ष, कनीलाल यादव आत्मज रामसुन्दर यादव उम्र 42 वर्ष एवं राजेश राजवाड़े आत्मज देवप्रसाद उम्र 30 वर्ष तीनो साकिन पिपरखार लखनपुर का होना बताये मौक¸े पर आरोपियों से ट्रैक्टर मे लोड किया हुआ 3 टन अवैध कोयला बरामद किया गया,आरोपियों के कजे से घटना मे प्रयुक्त 2 मोटरसायकल, ट्रैक्टर एवं मोटर पंप जप्त किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अवैध कोयला उत्खनन करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए धारा 379, 34 खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21(1) के तहत अपराध कायम कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, अनवर अली, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जांगड़े, आरक्षक देवेंद्र सिंह, अमरेश दास एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …