बद्रीनाथ@चारधाम यात्रा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Share


40 लाख से अधिक यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
बद्रीनाथ ,04 जून 2023 (ए)।
गर्मी आते ही लोगों के चारधाम यात्रा पर जानें का सिलसिला शुरू हो जाता है। चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 20 लाख पार हो गया है। अब तक 7.13 लाख श्रद्धालुओं ने भगवन केदारनाथ के दर्शन कर लिए है। चारधाम यात्रा के लिए 40 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिलहाल 15 जून तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई है।
दरअसल, चार धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। ऐसे में फिलहाल के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम साफ होने पर केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में रोजाना 60 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर रहे हैं। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ, जबकि 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पूर्ण रूप से यात्रा शुरू हुई। 20 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू की गई। अब तक चारधाम यात्रा में 20 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply