रायपुर,@मुख्यमंत्री बघेल ने केलो नदी के संरक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘केला मईय्या’ का किया विमोचन

Share


माली समाज को भवन के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा
रायपुर,03 जून 2023 (ए)
। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सर्किट हाउस रायगढ़ में विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधिमंडलों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने रायगढ़ की जीवन रेखा मानी जाने वाली केलो नदी के संरक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘केला मईय्या’ का विमोचन किया।
प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने माली समाज की मांग पर उन्हें भवन के लिए 30 लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर वत्सल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री बघेल को उनका स्कैच भेंट किया।मुख्यमंत्री से कान्य कुब्ज ब्राम्हण कल्याण समाज, क्षत्रिय राजपूत समाज, चौहान समाज, देवांगन समाज सहित कई समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक सर्वश्री प्रकाश नायक, लालजीत सिंह राठिया, चक्रधर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
केलो महाआरती में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल,
प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री बघेल आज रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव और केलो महाआरती में शामिल होने रायगढ़ के जिंदल एयर स्टि्रप पहुंचे, जहाँ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों ने आत्मीय स्वागत किया। उसके बाद सीएम केलो महाआरती में शामिल हुए, केलो मईय्या की आरती कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान केलो उद्धार समिति तथा सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया, तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने गौ माता को चारा खिलाया और गोधन के समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक प्रकाश नायक, विधायक लालजीत सिंह राठिया, विधायक राम कुमार यादव, रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काटजू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने किया ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply