रायपुर@माना मंडल में कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

Share


-दुलारे अंसारी-
रायपुर,03 जून 2023(घटती-घटना)।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा माना मंडल में मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर जी के नेतृत्व में कार्यसमिति की बैठक ,ग्राम टेमरी में आहूत की गई थी। बैठक में मुख्य रूप से रायपुर शहर जिला अध्यक्ष आदरणीय जयंतीभाई पटेल जी और विधानसभा प्रभारी सुभाष तिवारी जी और भाजपा जिला महामंत्री श्री रमेश सिंह ठाकुर जी और मंडल प्रभारी अकबर अली जी उपस्थित थे । बैठक की प्रारंभ में रायपुर शहर के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक आदरणीय नंदे साहू जी चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और इस दोगली और भ्रष्टाचारी गुंडागर्दी की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिए। प्रभारी सुभाष तिवारी जी आगामी कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत कर कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर तक काम करने की रणनीति तैयार किए । जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और आने वाले कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी और चर्चा किए । कार्यसमिति की बैठक में आज कई वरिष्ठ लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया जिसमें श्री सौरभ आहूजा जी अपने अन्य 10 साथियों के साथ श्री अजय देवांगन जी अपने अन्य युवा साथियों के साथ श्रीमती शशि नेताम जी अन्य पांच महिला साथियों के साथ जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की मंच संचालन मंडल के महामंत्री मेघु राम साहू जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कार्यक्रम में मंडल में निवासरत सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply