बालेश्वर@रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म,अब तक 288 लोगों की मौत

Share


अगर ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस होता तो नहीं होता हादसा :ममता बनर्जी
मोदी बोले-दोषियों को नहीं बख्शेंगे
ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत
मोदी ने बालेश्वर दुर्घटनास्थल का लिया जायजा
बालेश्वर,03 जून 2023 (ए)।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 288 लोगों की मौत हो गई।
ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बालेश्वर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। उनके साथ दो केंद्रीय मंत्री- धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इसके बाद वे बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एससीबी मेडिकल कालेज का भी दौरा करेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे, की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल, हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।
बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शनिवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था। अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को हम पांच-पांच लाख रुपए देंगे।
बालेश्वर रेल दुर्घटनाः अब तक 1175 लोगों को निजी अस्पतालों में कराया गया भर्ती
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 382 मरीज अस्पताल में हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है, बाकी सभी की हालत स्थिर है।
यह राजनीति करने का समय नहींः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ममता बनर्जी द्वारा दिए गए आंकड़ों पर असहमति जताई और कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है।
मृतकों की संख्या को लेकर ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक-दूसरे से असहमत
बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक-दूसरे से असहमत हैं। ममता बनर्जी ने 500 की जानकारी दी, जबकि अश्विनी वैष्णव ने 238 का आंकड़ा बताया।
रिटायर जज की निगरानी में हों जांचः बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना पर बोले फारुक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना में रिटायर जज की निगरानी में जांच की मांग की। हादसे को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
58 ट्रेनें हुईं रद्द और 81 ट्रेनों का बदला गया मार्ग
सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया कि 2 घंटे पहले मिली जानकारी के मुताबिक, 58 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 81 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई हैं। बहाली का काम स्थल पर बहुत जोरो-शोरो से चल रहा है और बहुत जल्द बहाली हो जाएगा।
चश्मदीदों ने सुनाई ट्रेन हादसे की आपबीती
किसी का हाथ पड़ा था डिब्बे में तो, किसी का पैर

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो ह्दयविदारक हैं। हर तरफ लाशें और खून से सना ट्रैक देखकर लोगों की आंखों में आंसू हैं वहीं अपनों की तलाश में लोग इधर उधर भटकते फिर रहे हैं। एक पैसेंजर ने बताया कि हम एस5 बोगी में थे और जिस समय हादसा हुआ उस उस समय मैं सोया हुआ था। तेज आवाज से मेरी नींद खुली। मैंने देखा कि ट्रेन पलट गई है। मेरी सीट ऊपर वाली थी, मैं वहां पंखा पकड़ कर बैठा रहा। ट्रेन में भगदड़ मच गई थी। लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। तभी पैंट्री कार में आग लग गई। हम दूसरी तरफ भागे, तो हमने देखा कि वहां मरे हुए लोग पड़े हैंै। तब तक कोई बाहरी व्यक्ति मदद के लिए नहीं आ पाया था। ट्रेन से बाहर निकलकर लोग ही एक-दूसरे की मदद कर रहे थे। अच्छी बात ये थी कि हमारी सीट के नीचे एक 2 साल का बच्चा था, जो बिल्कुल सुरक्षित था। हमने उसके परिवार को बचाने में मदद की। इस ट्रेन हादसे से सुरक्षित निकले एक शख्स ने कहा कि जब मैं ट्रेन से बाहर निकला, तो मैंने देखा कि चारों ओर शरीर के अंग बिखरे हुए हैं, एक पैर यहां, एक हाथ वहां, कहीं किसी का चेहरा पड़ा था।
खुद का खून देकर घायलों की जान बचाने सैकड़ों युवा,अस्पतालों में लगीं लाइनें
ओडिशा के बालासोर जिले में विनाशकारी ट्रेन त्रासदी के घायल पीडि़तों के लिए सैकड़ों स्थानीय युवा अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। शुक्रवार शाम को हुई दुर्घटना की खबर फैलते ही युवा रक्तदान करने के लिए बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल और भद्रक में रात भर लाइन में लगे रहे। नवीनतम जानकारी के अनुसार, बहनागा स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में 260 से अधिक लोगों के मारे जाने और 900 से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है। दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। कतार में खड़े एक युवक ने कहा, हम (लगभग 25 स्वयंसेवक) स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए यहां बालासोर अस्पताल आए हैं। अगर हमारा खून किसी की जान बचा सकता है, तो इससे बढक¸र कोई और खुशी नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर अस्पताल का दौरा किया और घायल यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने इतने लोगों की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासन को धन्यवाद दिया। पटनायक ने मीडियाकर्मियों से कहा, मैं बेहद इस ट्रेन दुर्घटना से बहुत दुःखी हूं। मैं स्थानीय लोगों और स्थानीय टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों को मलबे से बचाने के लिए रात भर काम किया।
सीएम बघेल ने दिया मदद का भरोसा,कहा-‘यह इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना’
कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में आज ओçड़शा रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। मिडिया से बातचीत करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा यह इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना है। मैं मृतक परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें हर संभव सहायता को करने को तैयार है।
भाजपा ने रद्द किया आज का देशभर का कार्यक्रम
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भयावह रेल हादसे पर दुख जताते हुए भाजपा ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले पार्टी के सारे कार्यक्रमों को शनिवार के लिए स्थगित कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वयं इसकी सूचना देते हुए ट्वीट कर बताया, ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है।
नड्डा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आगे कहा, मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृतकों की आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। ओम शांति।
आंध्र के सीएम ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने को पैनल का किया गठन
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए आईएएस अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया। पैनल की अध्यक्षता राज्य के आईटी मंत्री जी अमरनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को यहां सीएमओ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने और स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने उन्हें ओडिशा के सीएमओ और रेलवे विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया।
जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें शिकायतों से निपटने और तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए जिला कलेक्टरों के कार्यालयों में जांच और शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित करने के लिए भी कहा। नागरिक आपूर्ति आयुक्त अरुण कुमार, वाणिज्यिक कर आनंद के संयुक्त आयुक्त और श्रीकाकुलम के संयुक्त कलेक्टर नवीन के साथ अमरनाथ दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और राहत और बचाव कार्यों में मदद करेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विशाखापत्तनम, विजयनगरम, और श्रीकाकुलम जिलों के अस्पतालों में घायलों के इलाज और चिकित्सा प्रदान करने और एंबुलेंस भी तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने उन्हें ताजा घटनाक्रम से अवगत कराने का भी निर्देश दिया।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply