अंबिकापुर,03 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के ग्राम सोहगा में खोले गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाहरी बच्चों को सर्वाधिक प्रवेश मिलने का आरोप क्षेत्र के अभिभावक लगा रहे हैं। कहना है कि क्षेत्रीय बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। देखा जाए तो प्रवेश प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई है, लेकिन क्षेत्रीय बच्चों को इनकी मंशानुरूप दाखिला नहीं मिलने से वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
दरसअल ग्राम सोहगा के आसपास क्षेत्र के अभिभावकों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलने की सूचना पर उम्मीद व्यक्त की थी कि उनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा। स्कूल में निर्धारित 50 सीटो के हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जानी है। वहीं बच्चों के प्रवेश के लिए अधिक आवेदन मिलने की स्थिति में प्रक्रिया का पालन करते हुए लॉटरी सिस्टम से बच्चों को दाखिला दिया गया है। क्षेत्र के अभिभावक स्वाति चौबे, अशुमल सहित अन्य का आरोप है कि स्कूल में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ना लेकर शहरी क्षेत्र के बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ने से वंचित हो रहे हैं। इसे लेकर अभिभावकों ने प्रभारी कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई से शिकायत की है। प्रभारी कलेक्टर ने कहा है कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में लॉटरी सिस्टम के द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।अभिभावकों की शिकायत की जांच कराई जाएगी।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …