रायपुर@शराब घोटाले पर अगली सुनवाई 13 जून को

Share


शराब घोटाले में फंसे ढेबर के साथ तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल
रायपुर,02 जून 2023 (ए)।
राज्य के चर्चित शराब घोटाला मामले में आज ईडी द्वारा हिरासत में लिए गए अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और आबकबारी अधिकारी अरूणपति त्रिपाठी को विशेष न्यायालय में पेश किया गया। वहीं इनकी न्यायिक अभिरक्षा अवधि 13 जून तक बढ़ा दी है।
आज सुनवाई के दौरान कारोबारी अनवर ढेबर के वकीलों ने कोर्ट में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया था। इस पर विशेष न्यायाधीश ने आवेदन पर 13 जून को सुनवाई करने की बात कही। इसके पूर्व गत शुक्रवार को ईडी ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन और अरूणपति त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया था। न्यायालय ने अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था वहीं पप्लू ढिल्लन और अरूणपति त्रिपाठी ईडी के पास थे। 4 दिन की ईडी रिमांड के पश्चात उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। आज चारों को पुनः एक साथ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को अब एक बार फिर से जेल भेज दिया गया है। अब 13 जून को होने वाली सुनवाई में आगे क्या होता है, स्पष्ट हो सकेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply