नई दिल्ली,02 जून 2023 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुआ की पहली बंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर कल रवाना करेंगे । पूरे देश में अभी तक 19वीं वंदे भारत ट्रेन होगी जो गोवा को मिली है । वंदे भारत ट्रेन लगभग 730 घंटे में मुंबई और गोवा के बीच की यात्रा को पूरी करेगी । इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा अवधि में लगभग 1 घंटे की बचत होगी । यात्रियों को विश वक्तव्य अनुभव प्रदान करेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा ।प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में, अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई – गोवा मार्ग में रेल-संपर्क में सुधार करेगी और क्षेत्र के लोगों को तेज गति और आराम से यात्रा करने का अवसर प्रदान करेगी।ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। यह ट्रेन इस यात्रा को लगभग साढ़े सात घंटे में पूरा करेगी, जिससे वर्तमान में इन दोनों स्थानों के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, यात्रा-अवधि में लगभग एक घंटे के समय की बचत करने में मदद मिलेगी।विश्व स्तर की सुविधाओं और कवच तकनीक समेत उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस स्वदेश में निर्मित इस ट्रेन से दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
