कोरबा,@राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उद्यान भ्रमण कर किया कार्यो का अवलोकन

Share


कोरबा,02 जून 2023 (घटती-घटना)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद वार्ड क्र. 14 स्थित कोरबा के हृदय स्थलीय में निर्माणाधीन अशोक वाटिका उद्यान जो पूर्णता की ओर अग्रसर है, इसका आज पैदल भ्रमण कर कार्यो का अवलोकन किया। इनके साथ विशेष रूप से आये कोरबा प्रवास पर आई हुई महिला आयोग छाीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष किरणमयी नायक एवं महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय ने अवलोकन किया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के समय इस उद्यान में शहर के प्रबुद्धजन एवं आमनागरिक भ्रमण एवं योगाभ्यास करने यहॉं आया करते थे एवं लोगों की इस उद्यान को विकसित करने हेतु बहुप्रतीक्षित मांग थी, चूंकि यह उद्यान वन विभाग क्षेत्रांतर्गत आता था, जिसका संचालन उनके द्वारा किया जाता था, मेरे मंत्री पद धारण करने उपरांत जब मुझे यह ज्ञात हुआ कि यह क्षेत्र राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है तब कोरबा प्रवास के दरम्यान पधारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आगमन पर इस उद्यान के संबंध में जानकारी उन्हें उपलध कराई गई, तब मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपये इस उद्यान के जीर्णोद्धार एवं विकास हेतु देने की घोषणा की। इसी के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा इस उद्यान के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया गया, जो वर्तमान में लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष 25 प्रतिशत कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जावेगा, कार्य पूर्णता के उपरांत इसकी भव्यता देखने योग्य होगी, इतना बड़ा उद्यान पूरे छाीसगढ़ राज्य में कोरबा जिले के अलावा और कहीं स्थित नहीं है।महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नायक ने अशोक वाटिका की भव्यता एवं क्षेत्रफल को देखकर प्रफुल्लित होते हुए इस उद्यान की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत सुंदर उद्यान है। छाीसगढ़ में इतना विशाल क्षेत्र में उद्यान शायद ही कहीं होगा। इस उद्यान में स्थित प्राकृतिक वृक्षों के कारण इसकी खुबसूरती और भी बढ़ रही है। उन्होने राजस्व मंत्री के माध्यम से महापौर राजकिशोर प्रसाद से कहा कि बैंगलोर में बने हुए पिरामिडनुमा ध्यान केन्द्र की तर्ज पर इस उद्यान में भी योग एवं ध्यान हेतु साधना कक्ष का निर्माण करने का सुझाव दिया ताकि अच्छी वाईब्रेशन का वातावरण इस उद्यान की खुबसूरती को और भी बढ़ा देगा। भ्रमण के दरम्यान मॉर्निंग वाक में आने वाले सदस्यों के साथ प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक कमलेश यादव, राजेन्द्र अग्रवाल, दिनेश राठौर, राजेन्द्र चिड़ीपाल, एस.के.अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, जयराम बसंल, प्रेमचन्द्र अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, प्रकाश जैन, रजनीश निषाद, मनीष जायसवाल के अलावा निगम के अधिकारीगण व आम नागरिकगण उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply