- बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों के कारण आम जनों को करना पड़ता है आए दिन परेशानी का सामना
- भीषण गर्मी में घंटों जाम से आवाजाही हुई बाधित
–रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़,02 जून 2023 (घटती-घटना)। जिस पर होती है यातायात व्यवस्था सही करने की जिम्मेदारी यदि वही यातायात व्यवस्था को खराब करें तो फिर आम आदमी उम्मीद किससे लगाएं, कुछ ऐसा ही मामला इस समय मनेन्द्रगढ़ का सामने आया है जहां सेंट्रल बैंक शाखा के सामने एक पुलिस की वाहन सकरे सड़क पर बैंक के सामने आकर खड़ी हो गई, जिस वजह से यातायात व्यवस्था को बाधित हुई बैंक में आने जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, अब ऐसे में सवाल यह उठता है क्या यातायात व्यवस्था देखने वाली पुलिस ही यातायात को प्रभावित कर दें तो इन पर कार्यवाही कौन करें?
सेन्ट्रल बैंक की मनेन्द्रगढ़ शाखा के सामने हमेशा उनके ग्राहकों द्वारा बेतरतीब वाहन खड़ा करने के कारण रोड जाम की स्थिति बनी ही रहती है। किन्तु आज अति तब हो गई जब एक पुलिस वाहन CG-03-5660 के चालक द्वारा ठीक सेन्ट्रल बैंक के गेट के सामने अपने वाहन को बीच सड़क पर 11.30 बजे खड़ी कर कहीं चला गया और लगभग 35-40 मिनट बाद वापस आया। इस बीच उस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब इस सम्बंध में बैंक प्रबन्धक को बताया गया तो उन्होंने कहा कि यह देखना हमारा काम नहीं है। फिर भी उन्होंने बैंक के गार्ड को बुलवा कर उससे बेतरतीब खड़ी की गई वाहनों एवं पुलिस गाड़ी को वहां से हटवाया, तब उस रास्ते से लोगों की आवाजाही प्रारम्भ हो सकी, विदित हो कि वहां पर अक्सर यह स्थिति निर्मित होती रहती है, क्योकि उस मार्ग पर गांव से आये हुये सब्जी वाले सड़क पर ही अपनी दुकान लगा कर बेचते रहते हैं। और इनसे नगर पालिका के कर्मी बैठकी भी वसूलते हैं। किन्तु ये नगर पालिका कर्मी यह नहीं देखते की सब्जी दुकानों से रोड का कितना घेराव किया गया है और इन दुकानों व बेतरतीब खड़े किये वाहनों से यातायात कितना प्रभावित होगा। इस सम्बंध में वहां के आमजनों का कहना हैं कि बैंक मैनेजर अपने गार्ड को निर्देशित करें कि वह बैंक ग्राहकों के गाडि़यों को सही ढंग से खड़ा करने के लिए कहे तथा नगर पालिका के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वहां लगने वाली दुकानों से उस मार्ग का आवागमन प्रभावित न हो साथ ही पुलिस अधिकारी भी अपने मातहतों को आदेशित करें कि पुलिस वाहन कहीं भी सड़क जाम करते हुये इस प्रकार लावारिस हालत में न खड़ी कर गायब हों।