महापौर कंचन ने मितान योजना के तहत घर बैठे हितग्राहियों तक पहुँचाया राशनकार्ड
आमजनों के चेहरे पर दिखी खुशी,सीएम समेत नगर की महापौर का जताया आभार
चिरमिरी,02 जून 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को एमसीबी जिले के एकलौते चिरमिरी निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने शहर के छोटाबाज़ार क्षेत्र के हितग्राही दशमत, रुचि, शिव कुमारी, और निखत को नवीन बीपीएल राशनकार्ड को उनके निवास में स्वयं उपस्थित होकर अपने हाथो से प्रदाय करते हुए इस बड़ी योजना की शहर में शुरुआत की।
गौरतलब है कि राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की अनूठी पहल से अब राशन कार्ड वाले हितग्राही अपना राशनकार्ड उनके घर बैठे टोल फ्री नंबर 14545 डायल करके बनवा सकते है। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार लगातार आमजनों की सुविधाओं का ख्याल रख रही है , जिसके अंतर्गत राज्य में मितान योजना से हितग्राहियों को घर बैठे राशनकार्ड की भी सुविधा मिल रही है, प्रदेश व नगर में नागरिकों की सुविधाओं पर लगातार वृद्धि करनी ही हमारी कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है। श्रीमती जायसवाल ने आगे कहा कि अब राशनकार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने, मृत सदस्यों का नाम काटने, किसी भी तरह के पता-विवरण आदि में बदलाव के लिए आमजनों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने नही पड़ेंगे। उनको घर बैठे ही राशन कार्ड प्राप्त होंगे। कार्यक्रम को और भी वक्ताओं ने संबोधित किया । और अपने अपने शब्दों में मितान योजना की जानकारी साझा की जिसकी सराहना सभी वार्ड वासियों ने करते हुए महापौर सहित राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभ कामनाए दी। कार्यक्रम में आयोजन में मुख्य रूप से निगम की एमआईसी पार्षद फिरोजा बेगम, निगम आयुक्त लवीना पाण्डेय, कांग्रेस नेता साबिर खान, पार्षद प्रशांत त्रिपाठी, नोडल अधिकारी कनक साय, मितान सुपरवाइजर प्रदीप कुमार सिंह, महापौर सहायक अरमान हथगेन मौजूद रहे।