सूरजपुर /प्रेमनगर,@जब जनपद के अधिकारी कमीशन लेंगे तो फिर गुणवत्ता पूर्वक काम कैसे करेंगे?

Share

  • यदि अधिकारी ईमानदार हो तो गुणवत्ता पूर्वक काम हो सकता है…
  • जनपद सीईओ पीओ के सरंक्षण में प्रेमनगर में भ्रष्टाचार चरम पर:2 सप्ताह हाजरी को इंजिनियर ने किया शून्य, 45 ग्रामीणो ने डबरी में किया था 2 सप्ताह की मजदूरी
  • ग्रामीणो ने क्लेक्टर से किया शिकायत कहा इंजीनियर कहते है जेसीबी मशीन से खोदाई कराओ और 50 प्रतिशत कमीशन दो

-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर /प्रेमनगर, 02 जून 2023 (घटती-घटना)। प्रशासनिक तंत्र में अधिकारियों का ईमानदार होना बहुत जरूरी है यदि यह ईमानदार नहीं होंगे तो विकास का ढांचा खोखला होगा और भ्रष्टाचार उसमें शामिल होगा पर यदि अधिकारी ही कमीशन पर काम करने लगे तो फिर गुणवत्ता कि आप उम्मीद नहीं लगा सकते क्योंकि कमीशन के बाद गुणवत्तापूर्ण निर्माण होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। कुछ ऐसा ही मामला है इस समय जिले के प्रेमनगर जनपद कार्यलय के भ्रष्टाचार का सामने आना है, जिसकी शिकायत कर आरोप लगाया गया है, यहां के जनपद सीईओ मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, इंजीनियर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते ही रहा है जिसके बाद भी उच्च अधिकारी निष्पक्ष जांच नही करते है। बल्कि अनिमियता करने का खुला छूट देकर रखे हुए है। ऐसे ही एक इंजीनियर द्वारा ग्रामीणों से रिश्वत की मांग की गयी है। बल्कि कार्य का मूल्यांकन करने के नाम पर दारू मुर्गा की मांग की जाती है। जिसकी शिकायत मनरेगा विभाग के मेट सहित ग्रामीण ने जनपद सीईओ से की थी, जिस पर जनपद सीईओ, पीओ द्वारा से कार्यवाही नही करने पर कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग है।
यह है आरोप
प्रेमनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत फुलकोना का है जहाँ शिकायतकर्ता मनरेगा मेट विनोद कुमार यादव व अन्य ग्रामीणो द्वारा क्लेक्टर से दिए लिखित शिकायत में बताया कि यादव पारा में अपने भाई सचिन कुमार यादव के नाम से डबरी वर्ष 2022 -23 में स्वीकृति हुआ था. जिसका ले आउट पंचायत द्वारा दिया गया। उसी के आधार पर मजदूरों के डिमांड अनुसार गोदी के माध्यम से खोदाई का कार्य शुरुआत की गई। पहला सप्ताह में 18 मजदूरों ने गोदी खुदाई की, दूसरे सप्ताह में 27 मजदूरों ने खुदाई की, कुल दो सप्ताह का कार्य हुआ, जिसका मजदूरी 56 हजार रुपये, मास्टर रोल भर कर पंचायत से दस्तावेजी पूर्ण करा कर जनपद में जमा किया गया है। मजदूरों को आस था कि उनके बैंक खाता में मजदूरी की रकम आएगी। किन्तु जनपद में बैठ कर फील्ड का दौरा करने वाले जनपद सीईओ, पीओ के सरंक्षण में इंजीनियर सुरेश सिंह टेकाम ने बिना निरीक्षण किये मास्टर रोल को जीरो कर दिया। जिस की सूचना ना तो ग्राम पंचायत को देना तक उचित नही समझा था। मेट द्वारा जब पता साजी किया गया जिसमें पता चला कि इंजीनियर सुरेश सिंह टेकाम द्वारा आपके मास्टर रोल को जीरो कर दिया गया है। आगे बताया कि मेट बिनोद कुमार के द्वारा इंजीनियर के रूम में उनसे मिलने गए उनके द्वारा बताया गया कि आपका काम गौठान रोड पर है अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इसको तुम जेसीबी से खुदवाओ फिर मास्टर रोल भरते रहना और मुझे भी 50 प्रतिशत देने की मांग की गई थी। मनरेगा मेट व ग्रामीणो द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को लिखित आवेदन 24 मई को जनपद में दिया गया था। जिसकी पावती जनपद सीईओ द्वारा नही दिया गया है। कार्यवाही व जांच नही होने पर सूरजपुर कलेक्टर जनदर्शन में 30 मई को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply