कुसमी,02 जून 2023 (घटती-घटना)। थाना अंतर्गत गोविंदपुर ग्राम में 31 मई २०२३ की रात शादी समारोह के दौरान मोबाईल फोन चोरी के शक पर युवक की मारपीट कर हत्या का खुलासा पुलिस ने किया हत्या में शामिल छः आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरसल इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बता मृतक का चाचा त्योफिल केरकेट्टा 1 जून को कुसमी थाने में आकर शिकायत दर्ज कराता है की उसका भतीजा अनुरंजन केरकेट्टा 31 मई को नवडीहा ग्राम से गोविंदपुर ग्राम में अपने रिश्तेदार सुरेंद्र मिंज के घर गया हुआ था जहां उसके साथ मारपीट हुई और उसका शव खेत में पड़ा हुआ है जिसकी जानकारी उसे गांव के कोटवार ने दी है, वही घटना की जानकारी मिलने पर सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग और जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को मामले की जानकारी दी गई जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया , फिर एसडीओपी ने थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा को दल बल के साथ घटना स्थल में रवाना किया और जब पुलिस टीम ग्राम गोविंदपुर पहुंची तो शव का पंचनामा कार्यवाही की गई प्रथम दृष्टया शव देखकर हत्या जैसा प्रतीत होने पर तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/2023 धारा 302,34 भदवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू की , इस दौरान पुलिस गवाहों से पुछताछ की तो जानकारी मिली की रात्री करीब 10 बजे डीजे के पास दो मोबाईल फोन रखे गए थे, एक मोबाईल नरेंद्र नामक के युवक का था जो गोविंदपुर का रहने वाला है, और उस मोबाईल को अनुरंजन केरकेट्टा ने उठा लिया था, जब वहा पर मौजुद विरेश बड़ा, प्रकाश चंद,विनोद बड़ा,अमृत ,रुपदेव ,नरेंद्र ने जब मोबाईल की खोज की तो उक्त मोबाईल मृतक अनुरंजन के जेब में मिला,जब मोबाईल फोन मिला युवक के पास तो ये लोग गुस्से में आ गए शादी में शराब भी काफी इन्होंने पी रखा था फिर अनुरंजन के साथ मारपीट करते हुए उसे रोड की ओर ले गए वहां से खेत की ओर सभी चल गए विरेश बड़ा नाम के युवक ने अनुरंजन का गला दबा दिया फिर बाकी लोगो ने उसके शरीर के अन्य जगहों में जमकर उसे पीटा जिससे वो अचेत होकर गिर पड़ा फिर सब वहा से भाग निकले, मारपीट से घायल अनुरंजन को रातभर कोई सहायता नही मिला और सुबह तक उसकी मौत हो चुकी थी, वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 12 घंटे के भीतर हत्या में शामिल सभी छः आरोपियों को पकड़ लिया, हत्या में शामिल आरोपियों में 25 वर्षीय विरेश बड़ा,23 वर्षीय रूपदेव,18 वर्षीय प्रकाश चंद,28 वर्षीय विनोद बड़ा,36 वर्षीय अमृत,32 वर्षीय नरेंद्र सभी आरोपी गोविंदपुर ग्राम के निवासी है जिन्हे पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज रही है।कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनिल केरकेट्टा, उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा, सउनि प्रकाश तिर्की, प्र. आरक्षक दीपक बड़ा,राजेंद्र टेकाम,भगत राम गोरे,आरक्षक संजय साहू,कामेश्वर पैकरा, फुलसाय पावले, रामप्रसाद भगत,संजय कुजूर शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …