अंबिकापुर,02 जून 2023 (घटती-घटना)। 28 मई को लखनपुर थाना क्षेत्र के टपरकेला डेम में दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलभिट्ठी देवीटिकरापारा निवासी एक किशोर की लाश मिली थी। लखनपुर पुलिस इस मामले में प्रथम दृष्टया डेम के पानी में डूबने से किशोर की मौत प्रतित होना बताई है। वहीं मृतक के परिजन का आरोप है कि किशोर की हत्या कर उसे डेम में डाला गया है। इस मामले को लेकर परिजन ने शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। वहीं एसपी ने इस मामले की टिम गठित कर जांच कराने की बात कही है।
मृतक के नाना ननका राम ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि मेरा नाती संजय यादव पिता जगरनाथ यादव दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलभिट्ठी देवीटिकरापारा का रहने वाला था। वह कक्षा 11वीं की परीक्षा स्वामी आत्मानंद स्कूल से पास किया था। 25 मई को इसके दो दोस्त स्कूटी से इसके घर आए थे और इसे जबरन बीच में बैठाकर कहीं ले गए थे। इसके बाद जानकारी मिली की संजय की मौत लखनपुर थाना क्षेत्र के टपरकेला डेम में डूबने से हो गई। स्थानीय पुलिस की मदद से उसका शव निकाला गया और घटना के दूसरे दिन शव का पीएम कराया गया। परिजन का कहना है कि मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान भी थे। उसे नुकिले व धारदार हथियार से मारने के बाद उसे पानी में डाल दिया गया है। परिजन का आरोप है कि लखनपुर पुलिस इसे पानी में डूबने से समान्य मौत बा रही है। जबकि परिजन का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीणों ने एसपी सरगुजा सनील शर्मा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में परिजन को आश्वासन दिलाया है कि इस मामले की जांच टीम गठित कर कराई जाएगी। अगर जांच में हत्या का मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव, आनंद यादव, आत्मा यादव व ग्रामीण उपस्थित थे।
