कुसमी,@अस्पताल परिसर में अधिकारियों के द्वारा लगाया काजू का पेड़ अब फल देने लगा है

Share


कुसमी,01 जून 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के परिसर में कुछ साल पहले कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण के दौरान लगाया गया काजू का पेड़ में अब फल देखने को मिल रहा है।और कही न कही वृक्षारोपण का लाभ भी लोगो को दिख रहा है, गौरतलब है कि कुसमी क्षेत्र में काजु जैसे महंगे फल के पेड़ न के बराबर है कई लोगो ने तो काजू के पेड़ तक नही देखे होंगे लेकिन शासन के वृक्षारोपण योजना के जरिए लोगो को महंगे महंगे फलों के पेड़ आसानी से देखने को मिल जा रहा है साथ ही पेड़ में फल भी लोग अपनी आंखो से देख रहे है,और लोग आकर्षित भी हो रहे है । आप पाठको को बता दे कुसमी क्षेत्र में आम लीची नासपति स्ट्रॉबेरी सहित अन्य फलों की खेती से लोग अच्छा लाभ कमा रहे है।आज के समय में खेती किसानी की स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है पहले एक समय इस क्षेत्र के किसानों का ध्यान सिर्फ धान की खेती पर ही रहता था लेकिन अब इस क्षेत्र के लोग भी बड़े पैमाने में साग सजी के साथ फलों की खेती की और भी आगे बढ़ रहे है। बहरहाल पौधा लगाना तो कुछ आसान होता है लेकिन पौधे की देखभाल कर उसे पेड़ बनने तक उसकी सेवा करना बड़ा ही मुश्किल का काम होता है, और अस्पताल परिसर में काजु के पेड़ में फल देख कर लगता है की यहां के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया, जिसके बदौलत नन्हे से काजु के पौधा ने अब पेड़ का रूप ले लिया और पेड़ में फल भी देखने को लोगो को मिल रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply