बेंगलुरू@इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनी विमान क्रैश

Share


पैराशूट ने बचाई दोनों पायलटों की जान
बेंगलुरू,01जून,2023 (ए)।
भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश हो गया। राहत कि बात ये है कि विमान में सवार महिला पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।। भारतीय वायुसेना ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस हादसे से जुड़ी खबर साझा की है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंमयरी के आदेश दे दिए गए हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई थी। अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके बाद अपाच की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई थी। विमान हादसे के बाद भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में लिखा है, भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply