अंबिकापुर@विश्व दुग्ध दिवस पर गाय पालन की दी गई जानकारी

Share


अंबिकापुर,01 जून 2023 (घटती-घटना)। विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर सरगवां गोठान अम्बिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य संजय सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. बीपी सतनामी, चल चिकित्सा इकाई प्रभारी डॉ. अरुण सिंह, सुकर पालन प्रक्षेत्र के प्रबंधक डॉ. सीके मिश्रा, डॉ. विकास जायसवाल, सरपंच मीना हरिना, उपसरपंच मनीष, गोठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शोभनाथ मरबी ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. सीके मिश्रा ने लोगों को दूध की पौष्टिकता के विषय में बताते हुए गाय पालन के लाभ एवं दूध उत्पादन में वृद्धि के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. अरुण सिंह द्वारा दूध को सम्पूर्ण आहार बताते हुए दूध पीने के लाभ के बारे में बताया। उपसंचालक डॉ. बीपी सतनामी ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के बारे में बताते हुए गोठान में गाय पालने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में उन्नत गौपालक राजेश सरदार एवं मोती यादव का साल और श्रीफल भेंट कर सम्मनित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को एवं ग्रामीणों को दूध का वितरण किया गया। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम में गौपालन के फायदे जानकर गौपालन का निर्णय लिया गया एवं सभी ने उत्साह से गाय पालने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सदस्य रविन्द्र दुबे, विकास सिंह, भगलु प्रधान, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी उमेश कुशवाहा, केएल सिदार एवं अनिता टोप्पो, सचिव मोती यादव, एनआरएसएम सपना वैरागी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply