अंबिकापुर@मधुमक्खियों के हमले में जख्मी मजदूर की मौत

Share

अंबिकापुर,01 जून 2023 (घटती-घटना)। मधुमक्खियों के हमले के शिकार हुए मजदूर को लापरवाही बरतना महंगा पड़ा। मधुमक्खियों के हमले के बाद मजदूर अपना इलाज कराने के बजाए घर चला गया और दूसरे दिन तबियत विगडऩे पर इलाज कराने उदयपुर अस्पताल पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पवन गोड़ पिता राजाराम गोड़ उम्र 19 वर्ष उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलका का रहने वाला था। रामगढ़ महोत्सव के लिए पुरातत्व विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है। पवन यहां पर लेवर का काम कर रहा था। वह प्रति दिन घर से आना जाना करता था। 28 की रात को काम कर वह 5 बजे घर पहंचा और बताया कि मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद वह सो गया। सुबह उठा तो उसके आंख से धुधला दिखाई पड़ रहा था और पूरा चेहरा सूज गया था। परिजन 29 मई को उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply