अंबिकापुर,01 जून 2023 (घटती-घटना)। जिला न्यायालय के सामने नो वेंडिंग जोन में ठेले गुमटी लगाए जाने के हल्के विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया। वहां दुकान लगाने वाले ईरानी समुदाय के एक व्यक्ति से नाबालिग का हुआ विवाद काफी बढ़ गया। देखते ही देखते ही ईरानी समुदाय के एक दर्जन युवक और महिलाएं मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे तक जमकर मारपीट चलती रही। ईरानी समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग पर फाइटर से हमला भी किया गया, जिससे उसके सिर में चोट आई है। वहीं नाबालिग का परिचित ऑटो चालक मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। आधे घंटे तक मौके पर कोहराम मचा रहा। मौके पर ट्रैफिक कर्मी भी पहुंचे और मारपीट शांत करवाने का प्रयास किया। बाद में दोनों पक्ष कोतवाली भी पहुंचे। पुलिस मामले में दोनों पक्षों का बयान ले रही है। मामला चाहे जो भी हो, जिला न्यायालय के सामने व आसपास काफी संवेदनशील क्षेत्र कहलाता है, वहां इस तरह की मारपीट होना कई सवालों को जन्म देता है। आधे घंटे तक वहां मारपीट चलती रही परंतु मौके पर पुलिस का ना पहुंचना भी सवाल पैदा करता है।
नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाने हमेशा होता है विवाद
जिला न्यायालय के सामने व आसपास के क्षेत्र में ठेला दुकान लगाने के लिए हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती है। नो वेंडिंग जोन होने के बाद भी वहां लाइन बार दर्जनों की संख्या में पूरे दिन ठेले गुमटी लगी रहती है। बेतरतीब दुकानों की वजह से उक्त मार्ग पर जाम की स्थिति में निर्मित होती है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …