अंबिकापुर, @शासन से जो 49 लाख की स्वीकृति मिली है उसी से बनेगा महामाया मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार

Share


60 फीट की सडक¸, 6 फीट का फुटपाथ व कॉरिडोर बनना हुआ है प्रस्तावित

अंबिकापुर, 01 जून 2023 (घटती-घटना)। महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार बनाने एवं प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर गुरुवार को नगर निगम के महापौर कक्ष में कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य संगठन के लोगों के साथ महापौर डॉक्टर अजय तिर्की एवं निगम सभापति अजय अग्रवाल ने चर्चा की। प्रवेश द्वार को लेकर सभी ने अलग-अलग तर्क एवं सुझाव दिए। महामाया द्वार निर्माण समिति के अध्यक्ष नकुल सोनकर ने बताया कि पूर्व में महामाया द्वार के लिए चंदा एकत्रित किया गया था, उसे किसे देना है इस पर सभी ने आपसी सहमति से नगर निगम को चंदा देने की बात पर सहमति जताई। भाजपा नेता भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार में अष्ट धातु का झंडा और बीच में कपड़े का झंडा लगाया जाए। कुछ लोग अपनी स्वेच्छा से भावना अनुरूप सोना चांदी व रुपए दान करना चाहते हैं उनकी भावनाओं का ख्याल रखा जाए।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालकृष्ण पाठक ने कहा कि महामाया मंदिर निर्माण के लिए नगर निगम को मैं साधुवाद देता हूं,जो भी कार्य होंगे वह प्रोजेक्ट के तहत ही होंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि खुशी की बात है कि सभी के संयुक्त प्रयास से गेट का भव्य निर्माण होने जा रहा है। सभापति अजय अग्रवाल ने कहा कि महामाया मंदिर शहर की आस्था का केंद्र है और बहुत समय से गेट निर्माण की कमी महसूस की जा रही थी। सामान्य सभा में बात आई की पुराने लोहे के गेट की जगह स्थाई प्रवेश द्वार बनाया जाए। अजय अग्रवाल ने कहा कि निगम शासन से जो 49 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है उसी से निर्माण कार्य कराया जाएगा। प्रवेश द्वार से मंदिर तक कॉरिडोर निर्माण प्रस्तावित है, उसमें पार्षद अपनी निधि से पैसा दे सकते हैं। गेट निर्माण में पार्षद निधि से रुपए देने का प्रावधान नहीं है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने भी प्रवेश द्वार को लेकर टेक्निकल रूप से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में महामाया मंदिर प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक चिकन शॉप बंद करने पर सभी ने अपनी सहमति दी है।
लोग दे सकते हैं निःस्वार्थ व बेनाम दान
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने सभी के सुझाव देने के बाद कहा कि निस्वार्थ और बेनाम कोई भी दान करता है तो उसका स्वागत है। मंदिर के दोनों ओर अष्ट धातु का झंडा एवं बीच में गुंबद के ऊपर कपड़े का झंडा लगेगा। प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक 60 फीट की सडक¸ बनाई जाएगी, बगल में फुटपाथ 6 फुट का होगा। सडक¸ के बीच डिवाइडर बनाने की मांग उठी थी लेकिन ज्यादा भीड़ भाड़ होने के कारण और ज्यादा कन्जेस्टेड हो जाएगा, जरूरत पडऩे पर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply