मनेंद्रगढ़,31 मई 2023 (घटती-घटना)। 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के दिशा निर्देश में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एमसीबी जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ हिंदी पत्रकार दिवस पर मनेंद्रगढ़ टैक्सी स्टैंड पानी टंकी के सामने समय 3.00 से शाम 6.30 बजे तक नगर वासियों, राहगीरों को स्वच्छता को ध्यान पर रखते हुए ठंडा शीतल शरबत वितरण किया गया। नगर वासियों एवं राहगीरों ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार मनेंद्रगढ़ बधाई एवं शुभकामनाएं दी राहगीरों का कहना है की भीषण गर्मी नौतपा चल रहा है ठंडे शरबत का वितरण उाम कार्य है। कार्यक्रम में पत्रकार आनंद शर्मा, महेंद्र शुक्ला, नगैन्द दुबे, ऋषि शर्मा एवं नगर के स्थानीय लोगों का सहयोग रहा। आने जाने वाले लोगों ने कहा इस पुनीत काम के साथ एक और भी पुनीत काम होता है लोगों के लिए उनकी आवाज बना, आप पत्रकारिता के समय एकदम निष्पक्ष होकर लोगों की समस्या को सबके सामने लाइए, इस काम को भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाई है जिससे आप किसी के न्याय का सहारा बन सके, पत्रकारिता एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसे बड़ी ईमानदारी के साथ निभाना आपका कर्तव्य है ताकि आपकी लेखनी से किसी की समस्या उनके तक पहुंच सकती है जो एक आम आदमी की समस्या से अनजान रहते हैं आपका काम है संबंधित लोगों तक खबर प्रकाशित कर मामले को उनके संज्ञान में लाना इसके लिए कई बार पत्रकारों को कई बड़ी समस्याओं से भी गुजरना पड़ता है यह भी बात उतनी ही सही है फिर भी आप बिना परवाह किए लोगों के लिए काम कीजिए हम आपके साथ हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …