Breaking News

अंबिकापुर@सरस्वती महाविद्यालय में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस

Share


अंबिकापुर,31 मई 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बचाओ और उसमें होने वाली बीमारी पर प्रकाश डाला गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी पी तिवारी ने बताया कि ऐसे उत्पादों के सेवन से होने वाली परेशानियों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि तंबाकू एक ऐसा जहर है जो कम से कम 25 लोगों को 40 तरह के कैंसर को जन्म देता है विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसके सेवन से इंसान जिन रोगों का शिकार होता है उन्हें कैंसर हृदय रोग उच्च रक्तचाप है और स्वास संबंधित बीमारियां प्रमुख हैं खासतौर से मुह और पेट का कैंसर प्रमुख रूप से शामिल है अन्य देशों की तुलना करें तो देश की कुल आबादी के मुकाबले तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या के मामले में बांग्लादेश पहला रूस दूसरा स्थान पर आता है और भारत इस मामले में तीसरे नंबर पर आता है इसलिए सभी का दायित्व है कि धूम्रपान के बढ़ते प्रचलन को रोकने व नौजवानों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें धूम्रपान जितनी जल्दी शुरू होती है उसका परिणाम उतना ही गंभीर होता है खासकर कालेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में धूम्रपान एक फैशन बन रहा है नौजवान पीढ़ी की पहली पसंद हूका हो गया है इसलिए यह खतरनाक संकेत है क्योंकि हमारे यहां हर साल लगभग 85 हजार पुरुष और 34 हजार महिलाओं में कैंसर के मामले सामने आते हैं जिनमें 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले में तंबाकू एक प्रमुख कारक माना जाता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस की हर साल एक विशेष थीम तय होती है। इस वर्ष की थीम काफी खास है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम वी नीड फूड-नॉट टोबैको है। इस थीम का उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि तंबाकू से दूरी बनाए कार्यक्रम का संचालन प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने किया और इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ऋषि सिंह, गोविंद यादव, प्रवीन शर्मा, राकेश सिंह, मलय दास, सुरेश यादव तथा अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!