अंबिकापुर,30 मई 2023 (घटती-घटना)। भिक्षाटनकर जीवन यापन करने वाले वृद्ध की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिसने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंगरू राम नगेशिया उम्र 62 वर्ष जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह पिछले 25 सालों से अंबिकापुर नावागढ़ में रहकर पत्नी जकनी बाई के साथ महामाया मंदिर के पास भिक्षाटन कर जीवन यापन करता था। 18 मई की रात को नावागढ़ निवासी फूलचंद व ढाढ़ू नामक इनके पास आए और जकनी बाइक के साथ यह कहकर मारपीट करने लगे की तुमलोग महामाया मंदिर के सामने भिक्षाटन क्यों करते हो। इस दौरान महिला का पति मंगरू बीच बचाव करने लगा। इस दौरान दोनों व्यक्ति ने लात घुसों से मंगरू की बेदम पिटाई कर दिया था। मारपीट किए जाने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 29 मई को मंगरू की मौत हो गई थी। इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी नावागढ़ निवासी फूलचंद व ढाढ़ू के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …