अंबिकापुर@49.30 लाख की लागत से होगा मां महामाया प्रवेश द्वार का भव्य निर्माण

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,29 मई 2023 (घटती-घटना)।
    आस्था का केन्द्र मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण कार्य के संबंध में सोमवार को महापौर कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज सहित अन्य लोग शामिल रहे। बैठक में मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण कार्य एवं प्रस्तावित नक्शा, मानचित्र पर चर्चा की गई।
    नगरपालिक निगम अंबिकापुर के समान्य सभा की बैठक में मां महामाया प्रवेश द्वारा निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया था। इसके लिए शासन से राशि की भी स्वीकृति मिल गई है। वहीं निगम के सभी पार्षद अपने मद से व शहर के लोगों ने भी दान देने की सहमति दी है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर कक्ष में बैठक आयोजित कर मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण कार्य के सम्बन्ध में प्रस्तावित नक्शा, मानचित्र पर चर्चा एवं सहमति की गई। इस दौरान लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद चिकित्सीय कारणों से बाहर रहने के कारण दूरभाष से महापौर से उपरोक्त कार्ययोजना की सहमति प्रदान की गई। उपरोक्त बैठक में सर्व सम्मति से 49.30 लाख रुपए से भव्य मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण कार्य हेतु प्रस्तुत नक्शा मानचित्र पर सहमति प्रदान की गई। साथ ही जल्द से जल्द भव्य प्रवेश द्वार बनाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदाय किए गए हंै। मां महामाया मंदिर तक भव्य कॉरिडोर निर्माण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पार्षद परमवीर सिंह बाबरा, पार्षद आलोक दुबे, पार्षद मधुसूदन शुक्ला, पार्षद हरमिन्दर सिंह (टिन्नी), पार्षद विनोद एक्का, पार्षद सुभाष पैकरा, आर्किटेक्ट मनोज पाठक, कार्यपालन अभियन्ता संतोष रवि, राजेश राम, निकहत सबरीन इत्यादि उपस्थित थे।

Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply