Breaking News

अंबिकापुर@साहित्यकारों के कलम में बहुत ताकत हैःसोमनाथ यादव

Share


हिन्दी साहित्य परिषद का शानदार कवि सम्मेलन संपन्न

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,29 मई 2023 (घटती-घटना)
    । हिन्दी साहित्य परिषद सरगुजा इकाई का शानदार कवि सम्मेलन होटल श्री लक्ष्मी में छाीसगढ़ हिन्दी साहित्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ यादव के मुख्य आतिथ्य, हिन्दी साहित्य परिषद जिलाध्यक्ष विनोद हर्ष की अध्यक्षता तथा डॉ सुधाकर बिबे जिलाध्यक्ष हिन्दी साहित्य परिषद बिलासपुर, पूर्व हिन्दी साहित्य जिलाध्यक्ष सरगुजा एस पी जायसवाल, वरिष्ठ शायर ऐ शहर यादव विकास, वरिष्ठ कवि डॉ सपन सिन्हा, वरिष्ठ कवियित्री मीना वर्मा, वरिष्ठ कवि रंजीत सारथी, अशोक गुप्ता, तथा पार्षद हरविंदर तिन्नी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कवियित्री पूर्णिमा पटेल के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई तथा हिन्दी साहित्य परिषद की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ जी का शॉल श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात साहित्यकारों, कवियों तथा कवयित्रियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी साहित्य परिषद प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ यादव ने कहा कि साहित्यकारों के कलम में बहुत ताकत है, साहित्यकार अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को नई दिशा व संदेश देते हैं ये क्रम रुकना नहीं चाहिए। आगे उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बिलासपुर में साहित्यकारों की संस्था बिलासा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की कि बिलासपुर में बने एयरपोर्ट का नाम बिलासा रखा जाना चाहिए तब उन्होंने सैकड़ों आवेदनों को किनारे रखकर साहित्यकारों की मांगों को प्राथमिकता दी तथा एयरपोर्ट का नाम बिलासा रख दिया, ये है कलमकारों की ताकत। इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में हिदी साहित्य परिषद जिलाध्यक्ष विनोद हर्ष ने कहा कि जिले तथा प्रदेश में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में हिन्दी साहित्य परिषद का महा्वपूर्ण योगदान है। साहित्यकारों को मंच देकर हिन्दी साहित्य परिषद ने न सिर्फ रचनाकारों की रचनाधर्मिता का सम्मान किया है बल्कि युवा रचनाकारों को भी अवसर देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित किया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पार्षद हरविंदर तिन्नी ने कहा कि साहित्यकार पूरे समाज को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं समाज में इनका सर्वोच्च स्थान है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अशोक गुप्ता ने कहा कि साहित्यकार हमारी धरोहर हैं इन्हें सम्मान सहित प्रतिष्ठित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवि कवियित्रीयों ने अपनी शानदार रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि देवेन्द्र नाथ दुबे, मीना वर्मा, शायर ऐ शहर यादव विकास, डॉ सुधाकर बिबे, एस पी जायसवाल, डॉ सपन सिन्हा, रंजीत सारथी, अंजनी सिन्हा, राजेश पांडे, देव वंश दुबे, मुकुंद लाल साहू, अंचल सिन्हा, गीता द्विवेदी, उमाकांत पांडे, डॉ योगेन्द्र गहरवार, पूनम दुबे, पूर्णिमा पटेल, राजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रताप पांडे, अंबरीश कश्यप, आनंद सिंह यादव, माधुरी जायसवाल, सीमा तिवारी, अजय श्रीवास्तव, दिनेशवर राव जाधव तथा अरुण कुमार तिवारी ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का सफल संचालन हिन्दी साहित्य परिषद जिला महासचिव कवि संतोष सरल ने तथा आभार प्रदर्शन हिन्दी साहित्य परिषद जिला कोषाध्यक्ष अंचल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर अजय तिवारी, राजनारायण द्विवेदी, बुधराम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply