कोलकाता,28 मई 2023 (ए)। एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खड़ी दिखीं। उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के द्वारा आद संसद भवन की ओर कूच करने की कोशिश के दौरान पुलिस कार्रवाई व हाथापाई की निंदा भी और पहलवानों के साथ खड़े रहने की बात को दोहराया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ट्वीट करके घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि हमारे चैंपियंस के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है वो बेहद ही शर्मनाक हैं। सीएम ममता ने ट्वीटर पर लिखा, जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की, उसकी कड़ी निंदा करती हूं। यह शर्मनाक है कि हमारे चैंपियंस के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। लोकतंत्र सहिष्णुता में है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और विरोध को दबाने पर पनपती हैं। मैं मांग करती हूं कि पुलिस हिरासत से पहलवानों को तुरंत रिहा किया जाए. मैं पहलवानों के साथ खड़ी हूं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …