अंबिकापुर,28 मई 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता रविवार की सुबह गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पहुंची और बच्चों के साथ मैच खेलीं। इस दौरान एसपी ने बास्केटबॉल खिलाडिय़ों के साथ मिल दो टीम बनाए और अपने में कप्तानी करते हुए खेल भावना के साथ पुरे नियम से 4 मर्टर का मैच खेला जिसमें कप्तान भावना गुप्ता की टीम 40-22 से विजय रहीं। इस दौरान एसपी ने खिलाडिय़ों को मैच के बारिकियों पर चर्चा करते हुए खेल का जीवन में महत्व व खेल से अपने को विचारों नियंत्रण रखने की बात कही। वहीं एसपी भावना गुप्ता का तबादला बेमेतरा हो गया है। जाने से पूर्व एसपी ने बच्चों के साथ बास्केटबॉल मैच खेलकर यादगार बनाया। इस दौरान आईएएस राहुल देव, सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह व सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के समस्त खिलाड़ी उपस्थित थे।
