अंबिकापुर@आंधी पानी में गिरे गई विशाल पेड़, जिले भर में बाधित रही बिजली

Share

अंबिकापुर,28 मई 2023 (घटती-घटना)।पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण शुक्रवार को तेज आंधी के साथ दो से तीन घंटे झमाझम बारिश हुई। तेज हवा चलने के कारण शहर सहित ग्रामीण इलाकों के कई विशाल पेड़ गिर गए। शहर के संजय पार्क के समीप चलती ऑटो पर पेड़ गिर जाने से ऑटो चालक दब गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस पेड़ की चपेट में आने से शहर के बंगाली चौक व संजय पार्क के जोडऩे वाले विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में लगभग 18 घंटे बिजली गुल रही। बिजली विभाग के चीफ ईई एसपी कुमार ने बताया कि संजय पार्क के पास गिरे पेड़ के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली बाधित रही। पेड़ गिरने से कई विद्युत खंभे, ट्रांसफार्मर डीपी टूट जाने से कई इलाकों में बिजली गुल रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के माने तो हंसुली, चठिरमा, मेन्ड्रा खुर्द सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में भी बिलाशाल पेड़ गिरने से कई विद्युत खंभा टूट गए। वहीं 6 से 7 ट्रांसफार्मर खराब हो गए। एसपी कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में तो रात करीब 12 बजे के बाद विद्युत व्यवस्था बहाल करा दी गई थी। पर ग्रामीण इलाकों में रविवार की दोपहर तक काम चलता रहा। शहर के कुछ क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में करीब 18 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। शहर के कुछ इलाकों में विद्युत व्यवस्था चौपट हो जाने के बाद विभाग के लगभग 60 कर्मचारी व्यवस्था में सुधार के लिए पूरे रात जुटे रहे। इसके साथ-साथ लगभग 10 गाडिय़ां क्षेत्र में घूम-घूम कर सुधार कार्य करती रही। रात 12.30 बजे तक शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर तक मरम्मत का काम चलता रहा। शहर के नमनाकला वार्ड क्रमांक 13 मंगल पाण्डेय वार्ड में विगत 18 घंटो से बिजली गुल रही। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल रहने से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं होने से गर्मी और पानी की समस्या से वार्डवासियों को झूझना पड़ा। वार्डवासियों का आरोप है कि बिजली ऑफिस में शिकायत करने के बाद भी बिजली सुधारने का काम नहीं किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply