बैकुण्ठपुर@महादेव ने ललित राजवाड़े की जेसीबी से तोड़ा पक्काआहता,प्रशासन के निर्देश पर भरा था 50 हजार का बंध पत्र

Share

आईजी साहब की फटकार के बाद हरकत में आई थी चरचा पुलिस,जबरन कब्जा कराने और विशाल गेट काटने का लगा था आरोप।
बैकुण्ठपुर 27 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरिया के बैकुण्ठपुर जनपद ग्राम खरवत स्थित भूखण्ड खसरा क्रं. 2102 में निर्मित पक्के अहाते को तोड़ने के लिये आरोपी महादेव ने गुपचुप तरीके से जेसीबी से आहते को तोड़ दिया इस घटना से प्रशासन पर कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना 24 मई के प्रातः 8.00 बजे से लेकर प्रातः 9.00 बजे के बीच की बताई गई है।
इस संबंध में यह उल्लेखनीय है किए ग्राम.खरवत स्थित उक्त भूखंड बैकुण्ठपुर निवासी सुरेश चन्द्र बड़ेरिया व उनके भाई का है लगभग 70 साल से उक्त भूखंड पर उनका कब्जा है। उक्त भूखंड को आहता व गेट लगाकर सुरक्षित भी किया गया था और इसमें लोहे के एंगेल व चादर से एक झोपड़ी बनाकर विद्युत कनेक्शन भी लिया गया था साथ ही इसी भूखंड में एक छोटे कुएं का भी निर्माण पूर्व में कराया गया था। उक्त भूखंड में अपना दावा पेश करते हुए महुआपारा सरडी निवासी महादेव पिता धनसाय पनिका द्वारा दावा किया गया था। इस प्रकरण में तहसीलदार न्यायालय में महादेव पनिका पक्ष की हार हुई थी। उसके द्वारा अनुविभागीय अधि कारी राजस्व न्यायालय में अपील की गई थी। जहां पर उसे जीत मिली लेकिन दूसरे पक्षकार सुरेश चन्द्र बड़ेरिया द्वारा उक्त निर्णय के खिलाफ न्यायालय आयुक्त अंबिकापुर में अपील की गई थी। जहां पर प्रकरण विचाराधीन है।
चरचा पुलिस की सह पर हुआ उत्पात और तोड़ फोड़ महादेव पनिका द्वारा अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में अपने पक्ष में निर्णय होने के बाद नियमानुसार कब्जा दिलाने की कार्यवाही नहीं की गई वरन अपने गुण्डे साथियों और महिलाओं को साथ में रखकर कब्जा लेने का प्रयास किया गया। सर्वप्रथम महादेव पनिका और उसके साथियों ने उक्त भूखंड में लगे लगभग दो मि्ंटल के विशाल गेट और ऐंगल में लगे बोर्ड को गैस कटर से काट कर रातोंरात पार कर दिया गया। परिसर में रखा फावड़ा बेलचा जीआई शीट आदि भी चोरी कर लिया गया। मामले की रिपोर्ट चरचा थाने में दर्ज कराई गई। जहां पर चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी गई दो दिनों बाद पीडि़त पक्षकार द्वारा आनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले में चरचा पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई। जब वो चोरी की घटना की जांच करने के बजाए जमीन के कागजात की मांग करने लगी लगातार एक सप्ताह तक उक्त भूखंड में लगभग 50.60 से ज्यादा और पुरूषों का गैंग मौजूद रहता था और पीडि़त पक्षकार को गाली गलौज कर धमकी देने का कार्य किया जाता था। महादेव पनिका पक्ष की महिलाओ की हौसले इतने बुलन्द थे किए उन्होनें चरचा पुलिस को भी गाली गलौज कर उनसे अभद्रता की। आसपास के मौहल्ले वाले इस बात से आश्चर्य चकित थे किए चरचा पुलिस के जवान गाली खाकर चुपचाप वापस चले जाते थे। चरचा पुलिस के कहने पर महादेव पनिका ने अपने साथियों विष्णु लच्छन धारी चंद्रप्रकाश मानिक पुरी साबिर अलीए जानकी सुशीला सहित आदि के साथ लगातार मौके पर गैंतीए सबल आदि से पक्के अहाते को तोड़ना शुरू किया था। मामले की रिपोर्ट लगातार पुलिस थाना चरचा में दी गई। लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही थी। चरचा पुलिस के कुछ अधिकारी और जवानों ने कहा किए बैकुण्ठपुर में मैडम से मिलिए उन्हीं के आदेश से सब कुछ हो रहा है मामले की शिकायत पीडि़त पक्ष द्वारा कोरिया एसपी् के साथ ही सरगुजा रेंज के आईजी से भी की गई। पांच दिनों बाद चरचा पुलिस हरकत में आई और प्रतिबंधक कार्यवाही शुरू की जिसके तहत् महादेव पनिका विष्णु और लच्छन धारी से 50-50 हजार रूपए का बाण्ड भरवाया गया। इस प्रक्रिया में भी चरचा पुलिस महादेव पनिका के पक्ष में बनी रही। महादेव पनिका के साथ लगातार कई दिनों तक 50-60 महिलाएं पुरूष डण्डा फरसा फावड़ा गैंती आदि लेकर खड़े रहते थे। लेकिन चरचा पुलिस ने केवल तीन लोगों महादेव पनिका विष्णु और लच्छन धारी के ही खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। जो कई आशंकाओं को प्रमाणित करता है।
जेसीबी से आहता तोड़वाया
हद तो उस समय हो गई जब 50 हजार का बाण्ड भरने के बावजूद महादेव पनिका अपने साथियों के साथ जेसीबी लाकर 10 फीट उंचे पक्के आहते और कॉलम को तोड़कर धराशायी कर दिया। महादेव पनिका ने खरवत निवासी ललित राजवाड़े से इस कार्य को यह कहते हुए कराया किए यह मेरी जमीन है और मुझे एसडीएम द्वारा कजा दिला दिया गया है। इस प्रकरण की भी रिपोर्ट चरचा थाने में आनलाईन दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से शिकायत संपूर्ण मामले की जांच के लिए की गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply