सूरजपुर,@मौसम का मिजाज बदला,अचानक गरज-चमक के साथ होने लगी झमाझम बारिश

Share


सूरजपुर, 27 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्र सहित विभिना स्थानों में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला बदला सा नजर आया। दिनभर तेज धूप खिली रही है फिर 3ः00 अचानक गरज चमक से झमाझम बारिश होने लगी। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। लोगों को उमस व गर्मी से मिली राहत मिली है। लेकिन जिला मुख्यालय स्थित कई दुकानों के बोर्ड शेड उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गए शहर से लगे ग्राम पंचायत पचिरा में लाल बहादुर यादव के खटाल में उकेलिप्तस का पेड़ गिर से खटाल में बंधे 18 मवेशियों तो बाल-बाल बच गए लेकिन खटाल में लगे लगभग सीमेंट के 50 सीटें क्षतिग्रस्त हो गए बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया। जेठ महिने में जब भीषण गर्मी होती है ऐसे समय में बेमौसम बारिश से सावन भादो का अहसास होने लगा है। बदले मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। बीते दस दिनों की बात करें, तो मौसम नरम गरम बना हुआ है। जिससे तापमान में गिरावट आई है, जो गर्मी के लिहाज से तो राहत भरा है। लेकिन जलवायु के हिसाब से सही नहीं माना जा सकता है। बारिश के मौसम में बारिश, ठंड में ठंड न लगे वहीं गर्मी में गर्मी का अहसास ना हो, तो प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा है। अब तो हर समय हर तरह के मौसम देखने को मिल रहा है। साल दर साल बारिश कम होते जा रही है। इस वर्ष ठंड भी अच्छे से नहीं पड़ी है। ठंड का पूरा सीजन निकल गया है। वहीं जब गर्मी आ है तो भी सही तरीके से नहीं पड़ रही है। तेज गर्मी बढ़ी ही थी कि अचानक बारिश व झड़ी के हालात बन गए, जिससे अंदाजा लगाना कठिन हो गया है कि मौसम गर्मी का है या बरसात का है। लोगों के लिए एक चीज बड़ी राहत देने
वाली हैं कि भीषण गर्मी में जब कूलर, पंखे काम नहीं करते हैं। ऐसे मौसम में झमाझम बारिश से सुकून मिल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply