भजन संध्या के साथ होगी आकर्षक गंगा आरती
सूरजपुर,27 मई 2023 (घटती-घटना)। मोक्षदायिनी माँ गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन अवसर पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के पंचमन्दिर स्थित दूल्ही तालाब में 30 मई मंगलवार को माँ गंगा पूजन व भव्य आरती का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर दूल्ही तालाब के तट की साफ सफाई कर समूचे तट को आकर्षक रंग रौग़न कर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन सरोवर धरोहर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष चंचलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 30 मई की शाम को होने वाली गंगा आरती को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है जो अब पूर्णता की ओर है। आयोजन भव्य व आकर्षक हो इसके लिए समूचे तालाब परिसर में रंग रौग़न के साथ रंगीन रौशनी व पुष्पाहार से तालाब परिसर को सजाने का काम किया जाएगा। जगमगाती रौशनी व माँ गंगा की आरती यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।आयोजन भव्य व आकर्षक हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल व एल्डरमेन राहुल अग्रवाल टिंकु के द्वारा सराहनीय पहल की गई है। कार्यक्रम में 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन प्रारम्भ होगा जिसमें पूरी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा मनमोहन भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। संध्या 6 बजे दीपदान व माँ गंगे को चुनरी अर्पण किया जाएगा। ततपश्चात संध्या 7.30 बजे 11 ब्राह्मणों के द्वारा धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ माँ गंगा की भव्य आरती की जाएगी जिसके बाद प्रसाद वितरण होगा। सरोहर धरोहर सुरक्षा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से मोक्षदायिनी माँ गंगा के पूजन व आरती में शामिल होने का आग्रह किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …