अंबिकापुर,@शौच करने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला,गंभीर

Share


अंबिकापुर,27 मई 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के ग्राम ठमकी में शुक्रवार की रात भालू ने अपने दो शावकों के साथ एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण घर के समीप कुछ दूरी पर खेत में शौच के लिए गया था। वहीं पर पहले से मेढ़ के नीचे एक भालू अपने दो शावकों के साथ बैठा था और अचानक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय सुभल राम सूरजपुर जिले के ग्राम ठठरी का रहन वाला है। वह शुक्रवार की रात को शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर खेत में गया था। जहां पहले से एक भालू दो शावकों के साथ बैठा था। भालू ने अचानक सुभल राम पर हमला कर दिया। भालू के हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से परिजन व पास पड़ोस के लोग पहुंचे और लाठी डंडे से मार कर भालू को भगाया। इस दौरान भालू ने सुभल राम को गंभीरा रूप से जख्मी कर दिया था। परिजन रात में ही उसे इलाज के लिए ओडग़ी अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply