सूरजपुर,@उपभोक्ताओं को सुविधा देने में बैंक प्रबंधन कंजूस

Share


सूरजपुर,26 मई 2023 (घटती-घटना)। नगर में दर्जन भर से अधिक बैंक खुल चुके हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर एक भी बैंक खरा नहीं उतर पाया है। बैंकों में करोड़ों का लेनदेन होने के बाद भी उपभोक्ताओं को सुविधा देने में कंजूस हैं। नगर में रोजाना करोड़ों रुपए का लेन देन होने वाले सभी बैंकों में उपभोक्ताओं को तांता लगा रहता है। लेकिन इन बैंकों में उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पा रही। कई बैंक में बैठने तक के लिए जगह नहीं है। इसके कारण उपभोक्तओं को बाहर खड़े होकर अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ता है। अधिकतर बैंक परिसर में वाहन तक खड़ा करने के लिए स्टैण्ड नहीं है। उपभोक्ताओं को धूप में सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ जाता है। सुविधा के लिए बैंक में उपभोक्ता तरस रहे हैं। बैंकों में नगर मात्र के उपभोक्ता नहीं बल्की गांव से दूर दराज से भी आते हैं।
नगर के लगभग सभी बैंक मेन रोड़ से लगे हुए हैं, लेकिन इन बैंकों में पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसके कारण लोग वाहन की पार्किंग सड़क पर ही करते हैं। सड़क पर बेतरकीब से वाहनों की पार्किंग से आने जाने वाले लोग अधिक परेशान हैं। वहीं यातायत पूरी तरह प्रभावित हो जाती है। यातायात विभाग भी बैंक प्रबंधन को सख्त चेतावनी दे चुकी है बावजूद इस ओर बैंक प्रबंधक द्वारा कोई पहल नहीं की जाती।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply