अंबिकापुर,26 मई 2023 (घटती-घटना)। पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा करने जा रहे ग्रामीण पर भालू ने अपने दो शावकों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान भालू ने ग्रामीण के सिर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय सिगन दास पिता झोलन दास उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडग़ांव का रहने वाला है। इसके गांव से लगे भंडार पहाड़ी पर मंदिर है। सिगन दास गुरुवार की शाम करीब 6 बजे गांव के ही अन्य लोगों के साथ पूजा करने भंडार पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इसके सभी साथी कुछ दूर आगे निकल गए थे। इस दौरान जंगल में झाड़ी से निकालकर एक भालू अपने दो शावकों के साथ हमला कर दिया। भालू ने सिगन के सिर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। चिल्लाने की आवाज सूनकर उसके साथ वापस लौटे और भालू को भगाया। उसके साथियों ने घटना की जानकारी सिगन के परिजन को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …