अम्बिकापुर,26 मई 2023 (घटती-घटना)। मजदूरी मांगने गए श्रमिकों को ठेकेदारों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत जारहाडीह निवासी ठेकेदार द्वारा अपने ही साइड में काम कर रहें मजदूरों कोई बांस के डंडे से ताबड़तोड़ वार कर इसलिए घायल कर दिया गया क्योंकि काम किए हुए लोग अपना मजदूरी मांगने उसके पास गए थे। गुरुवार के शाम करीबन 7 से 8 बजे के दौरान ग्राम मोहनपुर थाना दरिमा निवासी चार मजदूर विगत एक माह से जारहाडीह निवासी मुरली दास जो ठेकेदार है और मकान निर्माण आदि का कार्य करवाता है। उसके पास अपने काम का भुगतान लेने गए मजदूरों पर बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी गई। सर में गंभीर चोट लगने के कारण इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
