क्या वायरल वीडियो में प्रधान आरक्षक के कृत्य को देख उच्च अधिकारी करेंगे कार्यवाही?
सूरजपुर,25 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय से लगे तिलसीवा गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिला..जिसमे एक ग्रामीण महिला को प्रधान आरक्षक बाल पकड़कर लात मारते दिखे..पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की बर्बरता की भर्त्सना कर रहे है..ग्रामीण महिला पर बाहुबल का वीरता दिखाते प्रधान आरक्षक प्रदीप उपाध्याय है देखा जा सकता है कि किस तरह महिला का बाल पकड़कर जमीन में गिरा देता है प्रधान आरक्षक और लात मारते देखे जा सकता है..वीडियो सामने आने पर पुलिस अधीक्षक को कुछ भी मालूम नही है ऐसा उन्होंने ने बताया..वैसे मामले में वीडियो देखकर समझा जा सकता है की किस तरह पुलिस का व्यवहार महिलाओं को लेकर है, सूरजपुर जिले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस अपने साथ महिला पुलिस लेकर तो गई लेकिन पुलिस ने महिला पुलिस का उपयोग महिलाओं के मामले में नहीं किया, बल्कि एक पुरुष प्रधान आरक्षक ने महिलाओ के साथ बर्बरता की और महिलाओं के साथ मारपीट की पूरे मामले में महिला अधिकारों को लेकर फिर एक बार सवाल खड़ा होता है की क्या महिलाओं के मामले में कानून का रवैया आज भी नहीं बदला और केवल दिखावे के ही लिए महिला पुलिस को महिलाओ के मामले में पुलिस लेकर जाति है जबकि वह बर्बरता करते समय पुरुष पुलिसकर्मियों को ही सामने करती है।